सिद्धार्थ कुमार

(मुख्य ट्रस्टी)

दीपमाला सोशल वेलफेयर ट्रस्ट

दीपमाला सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, देश व समाज के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित, एक ऐसा ट्रस्ट है जो -----

1- देश की एकता और अखंडता हेतु, हर सम्भव कार्य करता है।

2- कोरोना जैसी वैश्विक आपदा एवं भूकम्प, बाढ़, आगजनी, लू लहर, शीतलहर आदि असामान्य परिस्थितियों में, अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर, पीड़ितों का हर सम्भव मदद करता है तथा शासन एवं प्रशासन का सहयोग भी करता है। पीड़ितों एवं गरीबों हेतु जगह-जगह लंगर की व्यवस्था कर, आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास पैदा करता है।

3- दीपमाला सोसल वेलफेयर ट्रस्ट, सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने का हर सम्भव प्रयास कर, प्रशासन का मदद करता है।

4- दंगा-फसाद या कोई असामान्य स्थिति पैदा हो जानें पर, सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में, प्रशासन का भरपूर सहयोग करता है।

5- ट्रस्ट, समय-समय पर सामूहिक भोज, सामूहिक विवाह का आयोजन कर, उॅंच-नीच, और अमीर-गरीब की भेदभाव के प्रतिकूल, सामाजिक समरसता बनाए ररवनें का प्रयास करता है।

6- दीपमाला सोसल वेलफेयर ट्रस्ट, समाज के दलितों, महिलाओं, बच्चों, दिब्यांगों पर होनें वाले अत्याचार की रोकथाम का पूरा प्रयास करता है, फिर भी आदि घटना हो जाती है तो तत्काल प्रशासन के संज्ञान, में डाल, अपराधी को दण्डित करानें के लिए, कानूनी कार्रवाई भी कराता है।

7- ट्रस्ट, दलितों, गरीबों, महिलाओं, दिब्यांगों और बेरोजगारों को, कुटिर उद्योग स्थापित करने को प्रोत्साहित कर, विभाग एवं बैंकों से मिलनें वाली सरकारी सहयोग की जानकारी देता है।

8- ट्रस्ट, महिलाओं के चातुर्दिक विकास एवं आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देने के अलावें, सरकार से मिलनें वाली सुविधाओं की जानकारी भी देता है।

9- दीपमाला सोसल वेलफेयर ट्रस्ट, सामाजिक जागरूकता हेतु,अनवरत पत्रिका का प्रकाशन के अलावें, प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पोस्टर एवं प्रचार के अन्य माध्यमों द्वारा, देश और समाज हित में शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों का आमजन तक प्रचार प्रसार करता है।

10- ट्रस्ट, जगह-जगह शैक्षणिक संस्थान खोल रही है और अधिकाधिक तकनिकी संस्थान खोलनें हेतु प्रयासरत हैं, ताकी शिक्षित और स्वावलंबी समाज का निर्माण हो सके।

11- दीपमाला सोसल वेलफेयर ट्रस्ट, वृक्षारोपण, गोपालन, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन आदि सरल और सफल धन्धों के प्रति, सामाजिक जागरूकता पैदा करता है।

12- ट्रस्ट, आधुनिक खेती और जैविक खाद के प्रति किसानों को जागरूक करता है।

13- ट्रस्ट, पानी की बचत, बिजली की बचत के अलावें ध्वनि प्रदूषण,जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता पैदा करता रहता है।

14- दीपमाला सोसल वेलफेयर ट्रस्ट, महिलाओं द्वारा शिशुओं को स्तनपान कराने, नई पीढ़ी को फास्ट-फूड, सुर्ती, जर्दा, धूम्रपान, मदसेवन, ड्रग्स आदि से दूरी बनाए ररवनें के प्रति जागरुक करता है। इसके साथ-साथ, भारतीय संस्कृति और संस्कार को आत्मसात करने को प्रोत्साहित करता है।

 

सिद्धार्थ कुमार मुख्य ट्रस्टी दीपमाला सोशल वेलफेयर ट्रस्ट मो 7068242124

हरिनाथ भाई जी

( संस्थापक )

दीपमाला सोशल वेलफेयर ट्रस्ट